लापरवाही / रिपोर्ट के लिए 3 दिन तक अस्पताल के चक्कर काटता रहा कोरोना (+) मरीज

By: Pinki Sun, 05 July 2020 11:52:45

लापरवाही / रिपोर्ट के लिए 3 दिन तक अस्पताल के चक्कर काटता रहा कोरोना (+) मरीज

आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है एक तरह जहां लोग इस वायरस से बचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है वहीं इस वायरस से संक्रमित कुछ लोगों को अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। हाल ही में अस्पताल की लापरवाही का ताजा मामला राजस्थान के कोटा से समाने आया है। यहां मान सिंह फार्म नई बस्ती सोगरिया इलाके के एक 35 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण दिखे। वह फौरन कोटा के एमबीएस अस्पताल सैंपल देने पहुंचा। सैंपल देने का बाद वह अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने के लिए तीन दिन तक अस्पताल के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे यह कहकर हर बार टाल दिया गया कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। तीसरे दिन भी युवक एमबीएस अस्पताल पहुंचा तो नर्स ने उससे रिपोर्ट न आने की बात कही। युवक के बार-बार रिपोर्ट मांगने पर नर्स ने उसे मेडिकल कॉलेज जाकर रिपोर्ट पता करने को कहा। मेडिकल कॉलेज में पता करने पर युवक को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी कोरोना रिपोर्ट दो दिन पहले ही आ चुकी है, और वह कोरोना संक्रमित है। इतना ही नहीं उसका फोन न लगने के कारण पिछले दो दिनों से पुलिस उसकी तलाश भी कर रही है।

युवक ने अस्पताल पर लगाया आरोप

युवक ने बताया कि रिपाेर्ट में उसके माेबाइल नंबर का आखिरी अंक गलत लिखा हुआ है। इस कारण ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। युवक ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सैंपल देते वक्त अपना आधार कार्ड भी दिया था। युवक ने बताया कि रिपोर्ट लेने के लिए वह अधीक्षक कार्यालय भी गया था, लेकिन वहा भी रिपोर्ट नहीं मिली।

दो दिन तक सर्विस सेंटर पर काम करता रहा पाॅजिटिव युवक

एमबीएस हाॅस्पिटल की इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद युवक दाे दिन तक अपने कार्य स्थल पर नाैकरी करता रहा। यह युवक वल्लभनगर स्थित सैमसंग के सर्विस सेंटर में जाॅब करता है। वह शुक्रवार काे भी काम पर गया था। उसने खुद बताया कि इन दिनाें कस्टमर यूं ताे कम आ रहे हैं, लेकिन कुछ कस्टमर मेरे संपर्क में आए। वहीं हमारे शाेरूम के ऑनर व अन्य सहकर्मी वहीं रहते हैं। मेरा माेबाइल 24 घंटे ऑन रहता है, क्याेंकि हमारी कंपनी की गाइडलाइन है। इन्हाेंने नंबर ही गलत लिखे ताे मैं क्या कर सकता हूं।

अस्पताल ने अपनी सफाई में कही ये बात

एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डाॅ नवीन सक्सेना का कहना है कि मरीज कुछ भी कह सकता है, उसने खुद जाे नंबर लिखाए, वही ताे लिखेंगे। जानबूझकर काैन गलत नंबर लिखेगा। वह राेजाना यहां रिपाेर्ट लेने आने की बात कह रहा है यह भी गलत है। ऐसा नहीं हाे सकता, क्याेंकि उसकी रिपाेर्ट ताे अगले दिन ही आ गई थी।

ये भी पढ़े :

# एक दिन में रिकॉर्ड 24018 मरीज मिले, देश में अब तक 6.73 लाख केस; आज संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ देगा भारत

# मौलाना की अंतिम विदाई में शामिल हुए 10 हजार लोग, कोरोना के डर से 3 गांवों को किया सील

# कोरोना से एक दिन में 610 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 295, दिल्ली का आंकड़ा 3 हजार के पार; कुल 19,279 मौतें

# महाराष्‍ट्र / टूटे सारे रिकॉर्ड, आज मिले 7 हजार से ज्‍यादा कोरोना मरीज; कुल आंकड़ा 2 लाख के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com